
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के ज्योत्सना लेडीज क्लब ने आने वाले दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर जरुरतमंद बच्चों को उपहारों की सौगात दी है। क्लब की सदस्याओं ने शनिवार को एनसीएल के केंद्रीय उत्खनन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) के आस-पास के जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाए जा रहे संस्कार केंद्र -3 के बच्चों को दरी एवं डस्टबिन (कचरा पात्र) दिए। साथ ही,आगामी दीपावली के त्यौहार पर प्रयोग के लिए सभी बच्चों को मिट्टी से बने दीपक भी दिए।
ज्योत्सना लेडीज क्लब के सहयोग के प्रति प्रसन्नता जताते हुए बच्चों ने भजन,कविताएं एवं कहानियां सुनाईं। क्लब की सदस्याओं ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी ज्योत्सना लेडीज क्लब द्वारा इसी तरह सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।
उपहार वितरण में ज्योत्सना लेडीज क्लब की श्रीमती मीनाक्षी वत्स, श्रीमती शिप्रा पाल और श्रीमती पल्लवी सिंह सहित अन्य सदस्याओं ने योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal