
रांची।भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं.। वह बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर के 15 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं।
रोहित ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है.।रोहित के नाम किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।
रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे. रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था.
अब रोहित क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे।
बता दें कि भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे ने भी रोहित का अच्छा साथ दिया और वह 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित ने अब तक 164 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित कसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।रहाणे ने 135 गेंदों पर अब तक 11 चौके और एक छक्का लगाया है।सौजन्य से पलपलइंडिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal