*बैठक में बनी योजना,कार्यकर्ताओ ने विस्तार से किये चर्चे*
समर जायसवाल दुद्धी –
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी नगर की बैठक संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवास में आए प्रदेश मंत्री सुधांसु शेखर जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर के सभी कार्यकर्ता व कालेज इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के होने वाले प्रांतीय अधिवेशन नौ दस ग्यारह नवंबर प्रतापगढ में उस पर चर्चाएं की और उन्होंने बताया कि जहां-जहां सेल्फी विद कैंपस यूनिट की इकाई गठित हुआ है उसमें से हर कालेज इकाई यूनिट के इकाई अध्यक्ष व इकाई मंत्री इस प्रांतीय अधिवेशन में जाएंगे और हर जिले से सौ कार्यकर्ता इस प्रांतीय अधिवेशन में अपेक्षित है वहीं इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अवनीश मानस जी ने बताया कि हर नगर में प्रांतीय अधिवेशन को लेकर बैठक हो रही है जिसमें आज मुख्य रूप से हम लोग के बीच में प्रदेश मंत्री सुधांसु शेखर जी उपस्थित हैं और उन्होंने बताया कि जिला संगठन मंत्री जी हमारे जी ने बताया कि बैठक प्रांतीय अधिवेशन हेतु कॉलेज इकाई के अध्यक्ष व इकाई मंत्रियों के साथ होने वाले भदोही में 20 तारीख को हर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष को एक दिवसीय अभ्यास वर्ग जाएंगे। जिला कार्य समिति सदस्य नीरज अग्रहरि मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट किये। बैठक की अध्यक्षता जिला सह संयोजक विनीत कुमार किये। इस मौके पर प्रांतीय जनजाति प्रमुख अजीत सिंह तहसील प्रमुख नित्यानंद मिश्रा नगर प्रमुख राजेश श्रीवास्तव तहसील सह संयोजक आशीष रंजन कुंदन कुमार कालेज इकाई अध्यक्ष सौरभ जयसवाल सौरभ अग्रहरि छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा विश्वकर्मा सत्यम सोनी राजीव मौर्या सूरज जयसवाल नगर सह मंत्री दिवाकर विंध्यवासिनी कुमारी दीपक गुप्ता राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal