आरोपी मिनी ब्रांच में बतौर क्लर्क करता था काम
लड़की के घर से लगा हुआ है मिनी ब्रान्च
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी गांव निवासी एक महिला ने अपने पड़ोस में संचालित एक बैंक के मिनी ब्रान्च में कार्यरत युवक पर अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।मामला 16 अक्टूबर का बताया गया प्रभारी थाना अध्यक्ष काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि महिला की तहरीर पर बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव निवासी राजन पुत्र बृजलाल के विरुद्ध धारा 363,366 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी एवं नाबालिक की तलाश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal