प्रयागराज-लवकुश शर्मा।
हंडिया-हंडिया कोतवाली क्षेत्र के जगुआ शोधा बासुपुर बॉर्डर रेलवे क्रासिंग के पास एक महिला वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर रेलवे ट्रैक के किनारे गिर पड़ी और तड़पने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंडिया थाने में खबर दी और एंबुलेंस को भी बुलवाया सूचना पर पहुंची आलिया कोतवाल राकेश जयसवाल ने महिला को पुलिस वैन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा भेज दिया जहां डॉक्टरों ने महिला को हालत को देखते हुए उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। वासुपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी बुधवार की शाम4बजे अपने घर से बासुपुर की ओर गैस भराने जा रही थी और गोद में 1 साल का बच्चा भी था तभी वाराणसी की तरफ से आ रही बंदे भारत एक्सप्रेस डाउन की चपेट में आ गई जिससे महिलागंभीर रूप से घायल हो गई।उसके गोद में एक बच्चा भी था बच्चे के भी पैर में गंभीर चोट आई है पता तो यह भी चला है कि वह गर्भवती भी थी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस थाने में सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाया मौके पर पहुंचे हंडिया कोतवाल राकेश जयसवाल ने गंभीर हालत में युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया है युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।