
दुध्दी।आज दिनांक १६ अक्टूबर को दुध्दी तहसील में वनाधिकार कानून में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने की मांग पर मजदूर किसान मंच व आदिवासी वनवासी महासभा के प्रतिनिधि ने तहसीलदार से मिलकर अपना प्रतिवाद दर्ज दर्ज कराया। तहसीलदार दुध्दी से वनाधिकार कानून में दाखिल दावों के दावेदारों को एसडीएम के बिना हस्ताक्षर की नोटिस जारी किए जाने पर आपत्ति जतायी। तहसील दार ने आश्वासन दिया कि यह नोटिस नहीं दी जायेगी और हर गांव में लेखपाल दावा फार्म लेकर

१८अक्टूबर से वनाधिकार समिति वन विभाग व राजस्व विभाग मिलकर कर निरीक्षण करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में मजदूर किसान के नेता कृपाशंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड, मंगरु प्रसाद श्याम दुध्दी ब्लाक संयोजक रामदास गोंड बभनी ब्लाक संयोजक दलबीर खरवार म्योर पुर के ब्लांक सचिव महावीर गोंड वनाधिकार समिति के अध्यक्ष महादेव गोंड तुर्रीडीह, अध्यक्ष रामविचार गोंड आसनडीह विभिन्न गांवों के अगुआ साथी रामफल गोंड,सोनाराम,रायबरेली, रामदेव गोंड देवरुप गोंड, इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal