सोनभद्र।विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,2020 से पहले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में सीएससी/कॉमन सर्विस सेन्टर के पदाधिकारियों द्वारा दिलचस्पी न लिया जाना लापरवाही का सबूत है, लिहाजा जिले में स्थापित सभी कॉमन सर्विस सेन्टरों के संचालक तत्काल अपने कार्यों में गुणात्मक सुधार लाते हुए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की प्रगति को बढ़ायें अन्यथा गंभीर कार्यवाहियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। जरूरत पड़ने पर लापरवाह सीएससी संचालकों के व्यवस्थापकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त दायित्वबोध अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कॉमन सर्विस सेन्टरों के संचालको/प्रबन्धकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कराया। अपर जिलाधिकारी ने कड़े तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के काम लेना आता है, जो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बेहतर कार्य करेंगें, उनकी हौसला अफजाई की जायेगी, मगर यहां तो ज्यादातर नाफरमान लापरवाह किस्म के सीएससी संचालकों ने सोनभद्र जिले का रिपोर्टेषन भारत निर्वाचन आयोग के निगाह में खराब कर रहे हैं, जो नाकाबिले बर्दाष्त है। उन्होंने बारी-बारी से सीएससी संचालकों के प्रगति की समीक्षा करते हुए बेहतर कार्य करने वालों को साधुवाद दिया और लापरवाहों की नकेल कसी और वार्निंग के रूप में तत्काल सुधरने का मौका देते हुए जिला प्रबन्धक सीएससी को भी दायित्वबो