सोनभद्र।कलेक्ट्रेट परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए ब्राण्डेड आर0ओ0 सिस्टम स्थापित किया जाय, आउट डोर गेम ग्राउण्ड की व्यवस्था की जाय, के साथ ही सभी शौचालयोें को साफ-सुथरा रखने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले नागरिकों की सहुलियत के लिए अतिरिक्त दो शौचालयों का निर्माण किया जाय।
कलेक्ट्रेट परिसर के अनुभाग व विभाग अपने-अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही स्वच्छ वातावरण में राजकीय कार्यों का निस्तारण करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी अनुभागों व विभागों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने स्वयं अपने मीटिंग हाल, पोर्टिको, सामान्य अनुभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कक्ष, ई0आर0के0 कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, स्थानीय निकाय कक्ष,रिकार्ड रूम कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष,विद्युत नियंत्रण कक्ष,सूचना विज्ञान केन्द्र कक्ष, नजारत कक्ष, कोषागार भवन, प्रोबेषन कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, असलहा अनुभाग सहित अन्य अनुभागों के कक्षों के साथ ही विशेष रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी शौचालयों को साफ-सुथरा रखने व जरूरत के मुताबिक जीर्णाद्धार/मरम्मत कराने के निर्देष सम्बन्धितों को दियें।
जिलाधिकारी ने कोषागार के रिकार्ड रूम कक्ष में दुर्गंध व गंदगी पाये जाने पर तीन दिनों के अन्दर बेहतर साफ-सफाई के निर्देष सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कलेक्ट्रेट के कक्षों में स्थापित सी0सी0 कैमरे का बैकअप स्टोरेज की क्षमता बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी शौचालय बिल्कुल साफ-सुथरा मिलना चाहिए। आगामी दिनों में नियमित निरीक्षण के दौरान गंदगी पाये जाने पर या विभागों/अनुभागों के पत्रावलियों रख-रखाव अव्यवस्थित पाये जाने पर सम्बन्धितों की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।