बिहार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिसिरिया गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा के साथ कंप्यूटर सेंटर और लाइब्रेरी का किया अनावरण। स्व. मधुकर केसरिया लोकसभा क्षेत्र से 1967 में सांसद चुने गए। उसके बाद 1972, 1980 एवं 1991 में मोतिहारी लोकसभा से सांसद चुने गए। वे 21 वर्षों तक सांसद के रूप में लोगों की सेवा करते रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से की गयी थी चाक चौबंद व्यवस्था ।
स्मारक स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को 14 भागों में बांटा गया । सभी जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
मौके पे सहकारितामंत्री रानारणधीर सिंह,पूर्व सांसद की पुत्री शालिनी मिश्रा,पूर्व विधायक मो. ओबैदुल्लाह, महेश्वर सिंह,पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा,जिलाअधिकारी रमन कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल,मंजू देवी,शैलेश चन्द्र, सुल्तान अहमद,अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal