
मिर्जापुर : जिगना थाना क्षेत्र के जरैला ग्राम में अपने पुराने मकान की मरम्मत करवाने के दौरान उनके बगल में दूसरे के मकान की दीवार गिरने से धिरजा देवी (48) पत्नी बेचू बिन्द की दब कर मृत्यु हो गयी। इस दौरान उनके पति बेचू राम को चोटे आयी है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट गए है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal