अनपरा सोनभद्र।गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष पर विद्या भारती काशी प्रान्त द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज ककरी में प्रान्तीय ज्ञान- विज्ञान मेले का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामशकल ,सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के अध्यक्ष के सी जैन ,समाज सेवी आर डी सिंह एवं जगदीश बैसवार अजित सिंह कंग ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प आर्जीत कर किया।
इस मेले का उद्वेश्य ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियों से अवगत कराते हुये उनमें क्रिया आधारित अध्ययन , अवलोकन ,अन्वेषण एवं संष्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना भारतीय सांसकृति,वैदिक गणित एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। मंच संचालन कर रहे राजेश जी ने आये अतिथियों का परिचय कराये।कार्यक्रम के संयोजक शत्रुघन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
तत पश्चात विद्यालय के भैया बहनो ने सरस्वती बन्दना से वातावरण को अलंकृत किया।इस अवसर पर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये व्यवस्था प्रमुख अशोक उपाध्याय एवं संकुल अध्यक्ष गिरिवर तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में अमेठी,सुलतानपुर, जौनपुर,सोनभद्र,वाराणसी,चन्दौली,प्रतापगढ़, भदोही,गाजीपुर,प्रयागराज, मिर्जापुर,कौशाम्बी जनपदों के शिशुवर्ग,बाल वर्ग,किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के 120 विद्यालय के 545 विद्यार्थी ने प्रांतीय ज्ञान -विज्ञान मेले में अपने-अपने मॉडल लेकर शिरकत किये।इस अवसर पर ओबरा विधान सभा के विधायक संजीव गौड़, एस के गौतम ,बलकेश्वर सिंह,कुमार संतोष,विश्राम बैसवार,पवन उपध्याय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,अजित सिंह कंग,अनिल सिंह शंनिशरण ,प्रभाशंकर मिश्रानिरीक्षक काशी प्रान्त रामजी सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ,सत्येंद्रतिवारी,राजेश,दुर्गेश,रमेश,सुनीता,नीलेश ,संतलाल,अनिल उपाध्याय,आशा,सुभाष अमरेश ,रमाशंकर,आनिल श्रीवास्तव,सुरेंद्र विमलेश,वेदवती,दीक्षा ,देवनारायण, विमलेश,अंकिता एवं अन्जना का सराहनीय सहयोग रहा।