
वाराणसी।वाराणसी पुलिस बकरी व मछली चोरी की बात को लेकर तीन युवको को कमरे मे बंद कर से मारे पीटे के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पर मु0अ0सं0 463/19 धारा 323/ 504/ 506/ 342/ 355/ व 365/ 509 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(।।।), 3(1)( द), 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त मंगरू प्रसाद सोनकर पुत्र स्व0 शिवनाथ सोनकर निवासी ब्लाक नं0 19 मकान नं0 04 पुराना काशीराम आवास थाना शिवपुर वाराणसी को गिलट बाजार गिरफ्तार कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता –
• मंगरू प्रसाद सोनकर पुत्र स्व0 शिवनाथ सोनकर निवासी ब्लाक नं0 19 मकान नं0 04 पुराना काशीराम आवास थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 श्री चन्द्रदीप कुमार प्रभारी चौकी कांशीराम आवास थाना शिवपुर वाराणसी।
2. का0 महेन्द्र कुमार यादव थाना शिवपुर वाराणसी।
3. कां0 चन्दन सिंहथाना शिवपुर वाराणसी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal