
ओम प्रकाश रावत
-विंढमगंज* (सोनभद्र)
विंढमगंज में होने वाले छठ महापर्व के लिए संन क्लब सोसायटी के द्वारा साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई छठ की सफाई जोरों से हो रही है नदी में जितने भी गंदगी है उसे निकाला जा रहा है नदी के आसपास सफाई की जा रही है इसमें लगे लोग श्रमदान करके नदी के अस्तित्व को बचाने का काम कर रहे हैं सफाई अभियान में जुड़े हुए हैं राजन गुप्ता अंकित जायसवाल (गोलू), विकास जायसवाल, राज कमल ,आकाश सिंह राजाराम ,पंकज गुप्ता ,सुशांत ,डीसी गुप्ता प्रभात कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, समेत तमाम लोग नदी की सफाई करने में जुटे हैं!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal