मिर्जापुर से रामलाल साहनी की रिपोर्ट
विन्ध्याचल। क्षेत्र में असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी का त्यौहार बडे़ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भारतीय स्टेट बैंक चौराहे पर आयोजित विजयादशमी पर्व के दौरान प्रभु श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध किया। रावण का वध होते ही पूरा परिसर श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम स्थल पर रावण का प्रतियात्मक दहन किया गया।
विजयादशमी मेले में उमड़ी नर नारियों एवं बच्चों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे। विन्ध्याचल के भारतीय स्टेट बैंक के चौराहे पर विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक रमन सिंह पटेल ने प्रभु श्री रामचंद्र लक्ष्मण वह हनुमान जी का विधिवत पूजन अर्चन कर किया। विंध्याचल के निहुत महावीर के समीर श्री राम की मनोहारी झांकी का दर्शन करने की ताता लगा रहा बच्चे बूढ़े एवं जवानों ने विधिवत श्री राम चंद्र जी का पूजन अर्चन कर मंगल कामना की विजयादशमी मेले के दौरान सड़क के पटरियों पर लगी दुकानों पर सजी दुकानों से बच्चे खिलौने आदि खरीदने मैं मशगूल दिखे वही खान पान की दुकाने पर भी ग्राहक जुटे रहे मध्यरात्रि के बाद रावण का पुतला दहन होते ही पूरा परिसर श्री राम के जय घोष से गूंज उठा इस दौरान धाम चौकी प्रभारी श्याम घर सिंह सहित संस्था के रमन सिंह पटेल, वतन शुक्ला, पारिजात मिश्रा, निकु त्रिपाठी, विक्की झा, संतोष कुमार, अमन सिंह, अंकित शर्मा, जानू शर्मा, राम लाल साहनी, आशू पाठक, रूपेंद्र सिंह, पुलस्त द्विवेदी, नितिन गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।