
अनपरा सोनभद्र।म्योरपुर विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलवादह में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन ओबरा विधान सभा के विधायक संजीव कुमार गौड़ ने किया।आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घटान के समय जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बल्केश्वर उर्फ बाके सिंह,ग्राम प्रधान बेलवादह ठाकुर हरदेव सिंह ,राम दुलारे पनिका मजदूर नेता,रमेश कुमार पनिका,फल्लु यादव पूर्ब क्षेत्र पंचायत सदस्य,दिलीप भूतपूर्व प्रधान पिपरी सोनवानी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओबरा विधान सभा के विधायक संजीव कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से ग्रामीणों के पाल्यो को सरकार द्वारा दी गई सुबिधा का लाभ मिल सकेगा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अक्षर ज्ञान देने के साथ-साथ उनके बेहर स्वास्थ्य के अलावा उन्हें एमडीएम से खाना भी उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र से ही किशोरियों और युवतियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की योजनाओं से लाभ दिया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal