बैना में माँ आदिशक्ति के दर्शन के लिये उमड़ा जनसैलाब

सागोबाध/सोनभद्र(विवेकानंद/अरूण पाण्डेय)
नवरात्र के पावन अवसर पर बैना में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सोनी के तत्वाधान में कृष्ण लीला पर्दे पर रात्रि में शाम सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रतिदिन चलता रहा। हजारों लोग माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया 9 दिनों से माता रानी के नौ रूपों का दर्शनकर पूजा कर हवन की गई। हवन के समय दर्जनों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।तथा कमेटी के सभी लोग मिलकर प्रसाद के रूप में पूड़ी,चूरन,का वितरण पूरे गांव के लोगों में वितरित किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैना चौराहे पर माता दुर्गा जी की पूजन की गई। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौना में भी रामलीला तथा दुर्गा पूजा, चैनपुर में भी रामलीला व दुर्गा पूजा,पोखरा में भी रामलीला व दुर्गा पूजा, मचबंधवा गांव में रामायण का शिरियल पर्दे पर हो रही है। क्षेत्र में इस पावन पर्व नवरात्रि में सकुशल कार्यक्रम चल रहा है अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है।हर गांव में गांव के युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

Translate »