म्योरपुर पुलिस ने पकड़ा साढे तीन लाख रुपये कीमत कीअवैध शराब  ,एक  गिरफ्तार

पिकप से 1059 लीटर शराब हुआ बरामद

बैढन से बभनी थाना के सागोबांध जा रहा था खेप

म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना के कुंडाडीह तिराहा के पास रविवार की रात लगभग बजे पुलिस ने पिकअप से लादकर जा रही अवैध शराब/बियर की कई पेटियाँ पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल किया। पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बतायी जा रही है मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरा रात का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार की आधी रात में एक बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप आश्रम मोड़ की तरफ से आ रही थी कि गस्त में निकली पुलिस टीम को देखकर कुन्डाडीह तिराहे की तरफ तेज रफ्तार से भागने लगी परन्तु कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पोल से टकरा कर रुक गयी।पीछा कर रही पुलिस ने ड्राइवर सहित गाड़ी को पकड़ लिया परन्तु एक उसमे से अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।पिकअप पर शराब/बियर की कई पेटियाँ भारी हुई थी।पुलिस ने थाने लाकर जांच किया तो अंग्रेजी शराब गोवा 378 लीटर, इम्पीरियल ब्लू 352 लीटर,मैकडावल्स 17 लीटर 28 मिली,बियर किंगफिशर 312 लीटर पाया गया।जिसका बाजार मूल्य लगभग 3 लाख बताया गया।जो बैढन (मध्यप्रदेश)से लादकर सागोबांध ले जाया जा रहा था।पूछताछ में पता चला है कि यह धंधा कई महीने से कर रहे थे। पुलिस ने पिकअप सहित शराब/बियर को सीज करते हुए दिनेश कुमार रौनियार पुत्र स्व.महेंद्र प्रसाद निवासी झरईलटोला,आरंगपानी,और प्रेमचन्द पुत्र मंगरु बनिया निवासी सागोबांध थाना-बभनी के खिलाफ धारा 63/72 आबकारी अधिनियम,419,420,467,468 आईपीसी व 207 एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालक को जेल भेज दिया है।बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा,हेड कांस्टेबल रामप्यारे चौधरी,कांस्टेबल कैलाशनाथ पाण्डेय,वीरेंद्र यादव,भारत यादव शामिल रहे।

Translate »