
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)स्थानीय रेलवे कालोनियों में वर्षों से जुग्गी झोपड़ी बना कर रहे लगभग चालीस घरों को रेलवे प्रशासन के द्वारा खाली करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है जिससे कि हड़कंप मचा हुआ है उधर रेलवे द्वारा इस कार्यवाही से जुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोग काफी गुस्से में हैं। रविवार को राजेंद्र पासवान जिलाध्यक्ष मजदूर सभा लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इस बाबत लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान को अवगत कराया गया है और उनके माध्यम से रेल मंत्री से इस समस्या के समाधान के लिए मांग किया गया है। वहीं जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने कहा कि बिगत चालीस पचास वर्षों से हम लोग इसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे में रेलवे के द्वारा उजाड़ने का कार्य किसी भी तरह से ठीक नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal