मिर्जापुर ।
आज दिनांक 06/10/2019 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0
अरविन्द कुमार सिंह उ0नि0 दीना नाथ यादव , उ0नि0 श्री अंजनी कुमार सिंह मय हमराह कां0 इबरार खां, कां0 अमित यादव ,के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर बने सिमेन्टेड बेन्च से करीब 40,45 कदम आगे रे0स्टे0 नाम पट्टिका के पास एक शातिर किस्म का अपराधी जिसका नाम शक्ति कुमार सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मसार पो0 मसार थाना गजराज गंज उदवंतनगर जिला आरा बिहार उम्र 23 वर्ष है जिसके पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व मु0अ0सं0 73/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित एक अदद समसंग N7 max मोबाइल कीमती लगभग 15000/- का बरामद हुआ जिसको दिनांक 06/10/2019 को समय 03:30 बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत आभियोग
1- मु0अ0सं0 148/19 धारा 21/22 ndps act से सम्बंधित 120 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।
2- मु0अ0सं0 73/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित समसंग N7 max मोबाइल कीमती 15000/- बरामद हुआ।