
दुद्धी । शारदीय नवरात्र जैसे जैसे करीब आरहा है वैसे वैसे माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का निर्माण कार्य में तेजी आ रही हैं ।मूर्तिकार मूर्तियों के निर्माण में रात दिन जुटे हुए है ।वही मूर्तिकार मूर्तियों को रंग रोशन कर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है ।दुद्धी धनौरा ग़ांव निवासी मूर्तिकार महादेव व नारायण ने संयुक्त रूप से बताया कि पखवारे भर से देवी प्रतिमाओं का निर्माण कार्य चल रहा है जो धीरे धीरे अपने अंतिम रूप में पहुंच गया हैं । शुक्रवार दोपहर बाद मूर्तियों का निर्माण कार्य बंद कर दिया जायेगा ।मूर्ति कलाकारों ने बताया कि कपड़ो व साज सजा के सामानों के मूल्यों में वृद्धि हुआ है इस बार तीन हजार रुपए से लेकर 25 से 30 हजार तक की मूर्ति बिक्री का दरें निर्धारित है ।उन्होंने बताया कि माँ दुर्गा के प्रतिमाओं के खरीदार रेनुकूट ,अनपरा, म्योरपुर,बभनी व् झारखण्ड के नगर ,गढ़वा आदि स्थानों से आते है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal