
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
गुरुवार को स्थानीय नगर में श्री श्याम लाज के सामने उत्सव हीरो एजेंसी व भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ ।उदघाटन समारोह में पहुचे सफीक अहमद ने फीता काटकर शोरूम का उदघाटन किया। इस दौरान एजेंसी संचालक वकील अहमद ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नगर मे हीरो एजेंसी की असुविधा को देखते हुए लोगों के लिए इस भव्य एजेंसी का निर्माण कराया गया जहाँ पर गाड़ियों के सर्विस व फाइनेंस सहित हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर राजेश द्विवेदी,मिथिलेश द्विवेदी,हीरो डीलर राजन दुबे, हीरो एरिया सेल्स मैनेजर शुभम सक्सेना,एरिया सर्विस मैनेजर अनुज वर्मा , नेटवर्क मैनेजर दिनेश गुप्ता,रिषि सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन,सुनील सिंह,विपिन तिवारी ,आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद, महफूज आरिफ़, प्रदीप अग्रवाल,सत्यप्रकाश तिवारी,नजमुद्दीन इदरिशी,रिजवान अहमद,सनोज तिवारी,मोमबहादुर,श्याम सुंदर मिश्रा,संजय चेतन, अजित पाण्डेय,सरफराज अहमद,सुफियान अहमद,इमरान अहमद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal