सोनभद्र पुलिस ने नगर चेयरमैन रेणुकूट शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या के आरोप में अनिल सिंह सहित चार को भेजा जेल

सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने नगर चेयरमैन रेणुकूट शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या के आरोप में अनिल सिंह सहित चार को भेजा जेल।बताते चले कि दिनांक 30.0़9.2019 को रात्रि करीब 10.00 बजे दो बदमाशो ने अपने कार्यालय में बैठे व जनता के व्यक्तियों से वार्ता कर रहे रेनूकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू पुत्र स्व0 हनुमान सिंह निवासी हनुमान कटरा मेंन रोड रेनूकूट को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जिनका इलाज के दौरान दि0 01.10.2019 को रात्रि 02.30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी में मु0अ0सं0 180/2019 धारा 147,148,149,302,120बी,34 भादवि पंजीकृत किया गया। काननूव्यवस्था की स्थिति पर प्रभावी नियत्रंण रखते हुये जनपद पुलिस ने इस घटना में संलिप्त अपराधियां की तलाश दबिंश व सुरागरसी पतारसी की गयी तथा कुछ लोगो को पुछताछ के लिए लाया गया था। जिससे इस घटना के मुख्य अभियुक्त व अन्य सह अभियुक्तो को दिनांक 02.10.2019 तथा 03.10.2019 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गयेअभियउक्तगण क्रमशः 01. अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायाण 02. बृजेश सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायाण 3. राकेश सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायाण निवासीगण हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास में रोड रेनुकूट सोनभद्र तथा जमुना सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिह निवासी खड़पाथर मुर्धवा रेनुकूट सोनभद्र गहन पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2017 में रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान दोनो पक्षों मे कड़ी प्रतिद्वदिता थी जिसे लेकर चुनाव के दौरान कुछ विडियो भी सोशल साइटो पर वायरल किये गये थे व चुनाव के बाद इन लोगो के मध्य आपस में गम्भीर विवाद हुआ था जिसके सम्बन्ध में मुकदमे भी पंजीकृत किये गये थे। इसी चुनावी रजिंश को लेकर गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बिहार प्रान्त से पेशेवर अपराधियों को पैसा देकर बुलाया गया और उनके द्वारा यह जघन्य अपराध कारित किया गया। अभिसूचना संकलन से यह तथ्य भी प्रमाणित है कि इस हत्या का कारित करने वाल पेशेवर अपराधियों को अभियुक्त जमुना सिंह व बृजेश सिंह द्वारा समस्त संसाधन व नगद रूपये 25,000/- उपलब्ध कराये गये थे जिससे यह अपराध घटित हुआ है। इस घटना में मुख्य अभियुक्त जमुना सिंह व बृजेश सिंह द्वारा बिहार प्रान्त के अपराधियो को दिनांक 07.09.2019 को ही बिहार से रेनुकूट बुलाया गया, जिनके द्वारा रेनूकूट के होटल में रूक कर रेकी की गयी थी इसके उपरान्त पुनः दिनांक 29.09.2019 को रेकी कर इन गिरफ्तार अभियुक्तो की मदद से घटना को अन्जाम दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः

01. अनिलसिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायाण निवासी हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड रेणुकूट सोनभद

। 02. बृजेश सिंह पुत्र स्व सत्यनारायाण निवासी हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड रेनुकूट सोनभद

03. राकेश सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायाण नि0 हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास मने रोड रेनूकूटसोनभद्र।

04. जमुना सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी खड़पाथर मुर्धवा रेनूकूट सोनभद्र।

बरामदगी का विवरणः- 01. मोबाईल फोन 02 अदद क्रमशः रेडमी व एच0टी0सी0

Translate »