
शक्तिनगर।सोनभद्र
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर लायंस क्लब – विद्युत विहार के सदस्यों द्वारा तारापुर, खड़िया, स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छ्ता हेतु जागरूक करने के उपरांत सभी उपस्थित 150 से ज्यादा विद्यार्थियों को स्वच्छ्ता किट प्रदान किया गया।
जिसमें टूथब्रश, टूथपेस्ट, नहाने व कपड़े धोने के साबुन, सर्फ, बिस्कुट व अन्य सामान था।
कार्यक्रम का आरंभ झंडारोहण व राष्ट्रगान से हुआ।
तत्पश्चात बच्चों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
क्लब सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को घर, स्कूल व आसपास के जगहों को स्वच्छ बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान रीजन चैयरपर्सन लायन एस डी सिंह, ज़ोन चैयरपर्सन सत्य प्रकाश सिंह, क्लब अध्यक्ष सन्नी शरण, उपाध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ओ पी बंसल, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, ऐडमिनिस्ट्रेटर के बी मिश्रा, सचिव सर्वेश कुमार सिंह, क्लब निदेशक राकेश खत्री, अनिल सिंह, सच्चिदानंद सिंह व अन्य सदस्यों के अलावा पूर्व ग्राम प्रधान चिंतामणि जायसवाल व स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित थे।
स्कूल के अध्यापकों व आम जनमानस ने क्लब सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों हेतु इस पहल हेतु आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal