सोनभद्र/दिनांक 01 अक्टूबर, 2019।जिला स्तर पर आयोजित होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का जिम्मा कॉमन सर्विस सेंटर /सीएससी को दिया गया है। सातवीं आर्थिक गणना को लेकर रॉबर्ट्सगंज तहसील सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। गणना का काम सीएससी और सांख्यकीय विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कार्य किया जाएगा। सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान उपस्थित वीएलई को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आर.पी.शरन ने बताया कि यह गणना पूरी तरह से डिजिटल होगा और ऐंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गणना सम्बन्धी सभी जानकारी एप्लिकेशन पर ही डायरेक्ट अपलोड किया जाएगा। वहीं कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्रीय वीएलई, प्रगणकों और प्रवेक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम विस्तार पूर्वक आर्थिक गणना का प्रशिक्षण दिया गया । इसी क्रम में सीएससी जिला प्रबन्धक अमरेश कुमार के द्वारा आर्थिक गणना से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया कि गणना के दौरान घर-घर जाकर सही जानकारी एकत्र कर एप्लिकेशन में अपलोड किया जाना है । एप्लिकेशन किस तरह से काम करेगा इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में आशीष पांडेय एवं संतोष कुमार, राम सिंहासन, सलीम अहमद, नागेन्द्र दूबे समेत अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।