
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को दिव्यांग जन विकास,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ,दिव्यांगज़न शसक्तीकरण विभाग राष्ट्रीय व्योश्री योजना अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय के अध्यक्षता में 212 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल ,छडी, कान की मशीन आदि आवश्यक उपकरण का वितरण किया गया,मौके पर अध्यक्षता कर रहे श्री राय ने कहा कि हमारी संस्कृति सभी के साथ सम्मान व्यवहार के साथ जीने की रही है ,और एक दूसरे की मदद करना परम्परा में शामिल है।जो प्राकृतिक और अन्य कारणों से दिव्यांग है उसके लिए भारत सरकार मदद के लिए खड़ी है ,और समाज भी साथ है। ग्राम प्रधानों ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आह्वान किया कि वे ऐसे लोगो की मदद करे और योजनाओं की जानकारी दे साथ ही शिविर में लाये जिससे उन्हें मदद दिलायी जा सके।मौके पर ऋतु राज डॉ जयदीप,शैलेन्द्र सिंह,डॉ मुकेश, ग्राम प्रधान प्रेम चंद,दिनेश,रोहित ,अरुण वर्मा, राम दयाल,कुदुश, खान, शिव प्रसाद,आदि उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal