डाला /सोनभद्र|प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार की सुबह दस बजे अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के कर्मचारियों व विद्यालयी छात्रों के द्वारा नगर में जागरुकता रैली, नुक्कड नाटक व स्वच्छता की शपथ लेकर प्लास्टिक ना उपयोग करने की अपील की,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीमेटं कम्पनी के युनिट हेड टीवी राव रहे

|जानकारी के अनुसार मुख्यअतिथि श्री राव ने कहा हमारी प्रथम प्राथमिकता रही है पर्यावरण को संरक्षित करना,हमने पानी का प्रदुषण कम किया है, पॉच जुन पर्यावरण दिवस पर है हमारे कालोनी मे प्लास्टिक को बैन किया है,प्लास्टिक के चलते नदियों पूर्णतया जाम होती है,प्लास्टीक को नष्ट सैकड़ो बर्ष लग जाते है, प्रधानमंत्री ने हम सभी से अनुरोध किया है,हमारी कम्पनी मे कहीं भी पानी की बोतल पूर्ण रुप से बन्द किया जाएगा,हर व्यक्ति को जागरुक करने से यह पूर्ण रुप से बन्द हो पाएगा, प्लास्टीक हमारे कार्यक्रम में शमिल है,

हर व्यक्ति अपने दस व्यक्ति को जागरुक करने का शपथ ले, अपनी कम्पनी में हर महिने इसकी मानटरिंग करके प्लास्टिक को पूर्णतया बन्द किया जाएगा| उपस्थिति मौके पर जय ज्योति इंटर कालेज के छात्रों ने नुक्कड नाटक करके मौजुद सैकड़ो लोगों का जागरुक किया गया | संचालन सीएसआर हेड़ रमेश पाण्डेय ने किया |इस दौरान एच आर हेड रमेश ओझा, नवीन कुकरेती,सुरेश शर्मा,संजीव शर्मा ,डा0 एस एस पंत, धर्मेन्द्र पाण्डेय,अतुल पाण्डेय,अनुप पाण्डेय, नीरज ओझा, अरविंद तिवारी, हरिशन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय आदि सैकड़ों छात्र समेत कर्मचारी मौजुद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal