
ओमप्रकाश
विंढमगंज सोनभद्र।(ओमप्रकाश)स्थानीय क्षेत्र में कई माह से बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।बताते चले कि बीएसएनल की मनमानी से ग्रामीणों को मजबूरी में दूसरे निजी नेटवर्क का इस्तेमाल करना पढ़ रहा है जहां थाना चौकी आशा का भी नंबर बीएसएनल का ही है जिससे कोई भी जरूरत संपर्क नहीं हो पाता है बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल क्षेत्र में सुचारू रूप से बीएसएनएल का नेटवर्क चालू कराने की मांग की गई है ।कई बार भोक्ता ने टोल फ्री नंबर,-18001801503 शिकायत किया गया कंप्लेंट नंबर- 2130796912 जिंदल लाल, राजकुमार केसरी, अजय कुमार, राजेश कुमार रावत, ने भी से शिकायत की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal