
मीरजापुर।थाना कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गाँव निवासी रामपती बिन्द का कच्चा मकान अचानक गिर गया जिसके चपेट में आने से पत्नी मुन्नी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष का मलबा में दबने से एक पैर फेक्चर हो गया जिसके बाद घऱ वालो ने 108 एम्बुलेंस से फोन कर अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुच एम्बुलेंस महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया अब महिला का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं मौके पर पहुचे लोगो ने सम्बन्धीत लेखपाल राम कुमार मौर्या को सूचना दी जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुचे लेखपाल ने जाचपड़ताल कर उचित कार्रवाही में जुटे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal