पन्द्रह दिनों में फूंक रहे है ट्रासफार्मर

क्षमता बृद्धि नहीं होने से आ रही है समस्या
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद)कोन क्षेत्र में इन दिनों ट्रासफार्मर जलने की शिकायत आम हो गयी है जिससे लोगो को त्यौहार में भी अधरे में गुजारने को मजबूर हो रहे है बता दे कि अभी 15 दिन भी खेमपुर प्राथमिक विद्यालय पर 63 केवीए का ट्रासफार्मर लगे नहीं हुआ होगा कि सुबह जलने की सूचना आ गयी वही खेमपुर बस्ती में 25 केवीए का ट्रासफार्मर पहले से जला पड़ा है वही ग्राम पंचायत खरोधी के टोला घघिया में भी 10 केवीए का ट्रासफार्मर जला महीनों हो गए वावजूद 1912 पर शिकायत दर्ज होने के बाद भी ट्रासफार्मर नहीं बदला जा रहा है वही उपभोक्ताओं शंशाक शेखर,प्रह्लाद गुप्ता,सन्तोष,मनोज आदि का कहना है कि विभाग द्वारा घरों के लोड बढ़ा दिए जा रहे है वही कई घरों में नई कनेक्शन दिया जा रहा है वावजूद ट्रासफार्मर की क्षमता बृद्धि नहीं किया जा रहा है वही अगर विभाग की कारगुजारी देखे तो हास्यप्रद हो जाती है क्यो की क्षेत्र में अवर अभियंता द्वारा 16 ट्रासफार्मर की क्षमता बृद्धि कर के भेज दिया गया लेकिन अगर उपभोक्ता अपने साधन से ट्रासफार्मर ला कर लगवावे तो लगेगा नहीं तो विभाग कोई न कोई बहाना बना कर छोड़ दे रहा है जिससे आये दिन क्षेत्र में ट्रासफार्मर का जलने के शिलशिला जारी है ग्रामीणों ने क्षेत्र के क्षमता वृद्धि हुई ट्रासफार्मर को सम्बन्धी विभाग के उच्याधिकारियो से हस्तक्षेप कर लगवाने की मांग की है

Translate »