
शक्तिनगर(सोनभद्र) । शारदीय नवरात्र प्रथम दिन रविवार को उर्जाचल की शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी देवी के मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से देर शाम तक दर्शन के लिए लोग लाइन मे खड़े दिखाई पड़े।
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भोर से ही भक्तों की भीड़ मां ज्वाला देवी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर जमा हो गई थी। मां की श्रृंगार आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही मां का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं में दर्शन पूजन करने की होड़ लग गई। मंदिर के पुजारियों एवं सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के जवानों ने महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइनें लगवाकर बारी-बारी से दर्शन-पूजन कराना प्रारम्भ किया। दिन चढ़ने के साथ दर्शनार्थियों की कतारें भी लम्बी होती गई।

दर्शन-पूजन का यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। मंदिर के सिंह द्वार एवं प्राचीन द्वार दोनों ओर से दर्शनाथियों के मंदिर में आने जाने का क्रम जारी रहने से गर्भ गृह में लोगों की भीड़ बनी रही। मंदिर के बाहर जहां पूजा सामग्री की सजी सजाई दुकानें लगी थी वहीं वाहनों से मंदिर का बाहरी प्रांगण भरा हुआ था। बेतरतीब खड़े वाहनों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal