
शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश कुमार)- शाहगंज थाना अंतर्गत जमगाँव निवासी गुंजा देवी पत्नि रामगोपाल बारी उम्र 27 वर्ष लगभग की गैस सिलेंडर के पाईप से लिकेज होने की वजह से आग लग जाने से मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि गुंजा देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व रामगोपाल पुत्र ज्ञानदास से हुई थी जिसको दो वर्ष का पुत्र भी है रामगोपाल पंजाब में कार्य करता है जब आग लगी तो घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था ससुर और देवर के अलावा सास ननद भी घटना के समय मौजूद नहीं थी घर से उठता धुआं देख पडोसियों ने शोर मचाया और घर के अंदर जाना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था फिर चाहरदीवारी फादकर आनन फानन में जिला अस्पताल एंबुलेंस से लेकर चले गए और रास्ते में ही बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई। थाना प्रभारी भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि मृतका अपने बच्चे के लिए दुध गर्म कर रही थी और गैस सिलेंडर का पाईप ढीला होने की वजह से गैस रिसाव होने से आग लग गई और बुरी तरह झुलस गई थी जिसकी वजह से मौत हो गई झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया था पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया लडकी पक्ष के पिता और भाई भी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal