
मुर्धवा- बीजपुर मार्ग पर खैराही मोड़ के पास तालाब की शक्ल में सड़क
आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे बाइक सवार, मरम्मत की मांग
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
8318670533
मुर्धवा से बीजपुर, छत्तीसगढ़ को जाने वाले मार्ग के 10 किमी0 के पूर्व खैराही मोड़ पर मध्य सड़क में उभरा गड्ढा आमजन के लिए जान लेवा साबित हो रहा है, आये दिन बाइक सवार गड्ढे के षिकार हो चोटिल हो रहे हैं। वहीं वाहनों के गुजरने से इसमें भरा गन्दे पानी के बौछारों से लोग नहा उठ रहे हैं। उक्त मार्ग पर तीन फिट गहरा गड्ढा उभर आया है। वर्षा के कारण जलभराव से छोटे वाहनों को इसका अनुमान न होने से अकारण दुर्घटना ग्रस्त होने को विवष हैं। गत सप्ताह एक वाहन के गुजरने से छिटकी गिट्टी से स्थानीय एक व्यक्ति चोटिल हो गया था। जिसने आक्रोष के कारण सड़क जाम कर दिया था, दोंनो ओर वाहनों के लम्बी कतारें लग गयी थी, कुछ लोंगो द्वारा समझा-बुझा चोटिल व्यक्ति का उपचार करा रास्ता चालू कराया गया था। मौके पर बबलू, छोटू, संजय, मनोज, सीताराम, देवेन्द्र, प्रीतम सिंह, टिंकू, गोलू आदि क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी महोदय ध्यान आकृश्ट कराते हुए तत्कल उक्त सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal