
नवीन चन्द
कोन/सोनभद्र-दो दिन से लगातार हो रहे बारिश से जहाँ नदी नाले उफान पर है वही कच्चे मकान का गिरना भी शुरू हो चुका है जानकारी के अनुसार शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों को परेशानी का सबब बन गयी है जिन किसानों ने धान की फसल लगयीं थी उनके क्यारी में ज्यादा बारिश का पानी इकठ्ठा होने से जहाँ फसल बर्बाद हो रहे है वही पानी की दबाव में क्यारी के मेड भी तोड़ दे रही है वही मक्का व तीली की फसल अब टूटने वाली थी कि बारिश होने से खेत मे ही पक्की फसल खराब हो रही है वही पांडु नदी में बारिश का पानी जमा होने से उफान पर हो गयी है जिससे रोरवा,बरवाखाड़, बहुआरा,व भगड़ू घाटी बने पुल पर घण्टो पानी ऊपर से बहता रहा जिससे लोगो को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ी वही ग्राम पंचायत महुद्दीनपुर पुर में सिकन्दर बियर,व विनोद वियार के कच्चे मकान रात्रि में गिर जाने से वे बेघर हो गए है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal