उमरी व नरैना गांव में घुसा नदी का पानी,दर्जनों घर पानी से घिरे

सोनभद्र।उमरी व नरैना गांव में घुसा बेलन नदी का पानी,दर्जनों घर पानी से घिरे,, लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है जिससे काफी क्षति हो रही है आज शाहगंज थाना क्षेत्र के उमरी व नरैना गांव में भी गांव के बीच मे बने नाले का पानी गांव में घुस गया जिसमें दर्जनों घर पानी से घिर गए ,

बात दे कि गांव में एक नाले का पानी निकासी के लिए पाइप डाल कर रोड बनाया गया है लेकिन उससे पानी पूरी क्षमता से नही निकल पाता जिससे थोड़ी भी बारिश तेज हो जाय तो उसका पानी गांव में घुस जाता है,गांव के बीडीसी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नाले पर पुल बनाने हेतु पूर्व विधायक रमेश दूबे व वर्तमान विधायक अनिल मौर्या को ज्ञापन दिया गया

और समस्या से अवगत कराया गया लेकिन केवल आश्वासन ही मिला जिससे गांव के साथ ही गांव का विद्यालय भी पानी से घिरा है जिससे पठन पाठन भी बाधित होता है अगर नाले से पाइप को हटाकर बड़ा खुला पुल का निर्माण हो जाता तो पूरी क्षमता से पानी निकल जाता जिससे वहा जब पानी न रुकता तो गांव में भी पानी न जाता जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से निजात मिल जाता। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Translate »