
शक्तिनगर/सोनभद्र| थाना परिसर मे एसएसआइ प्रमोद यादव की अध्यक्षता मे दुर्गा पूजा, दशहरा त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाये और कोई समस्या न उत्पन्न हो इस पर विचार विमर्श हुआ।
एसएसआई प्रमोद यादव ने कहा की प्रशासन सम्भावित गड़बड़ी को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर रहा है ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सके जो क्षेत्र के साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं। दशहरा त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। जो लोग इसमे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगें उसे बख्शा नही जायेगा। उन्होने मौजूद संभ्रांत लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहारों को मनाने का अनुरोध किया। प्रमोद यादव ने कहा के त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद एवं चाक चौबंद रहेगी।जगह जगह लगने वाले पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगा। उन्होंने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा के त्यौवहार में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा उनकी जगह जेल में होगी।

एसआई जितेन्द्र कुमार ने कहा कि त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह सचेष्ट है और जिले के प्रबुद्ध लोगों की मदद से और पीस कमेटी के सदस्यों के सुझाव से त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केसी शर्मा, ग्राम प्रधान रवीन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि उदित पटेल, बीडीसी सदस्य रन्जीत कुशवाहा, बीना परियोजना सहायक कार्मिक अधिकारी दिलीप सिन्ह, सुशिल तिवारी, कांग्रेस नेता मनोनित रवी, राघवेंद्र सिंह, राजेश कुमार सहित क्षेत्र के तमाम सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal