
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के सभागार में पशुपालन विभाग की ओर से नेशनल लाईव स्टाफ मिशन के अंतर्गत 14 पशुपालकों को पशु गर्भाधान के लिए प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पशु चिकित्साधिकारी उमाकांत वर्मा ने सभी पशु पालकों को जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं को गर्भाधारण के समय उन्हें टीकाकरण कराते रहें जिससे दुग्ध उत्पादन सही तरीके से हो सके जिससे पशुओं के होने वाले बच्चे भी स्वस्थ्य रह सकें जिसके लिए क्षेत्र में बीमार पशुओं के उपचार हेतु हमारे पशु चिकित्सालय से नि: शुल्क दवा दी जाती है और किसी के जानवर यदि किसी भी बिमारी से ग्रसित हों तो चिकित्सालय में तत्काल सूचना दें। चिकित्सालय में स्टाफ कम होने या सुदूर क्षेत्रों में यदि कोई समय से नहीं पहुंच पा रहा है तो इसके लिए समय-समय पर पशुपालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है और नि: शुल्क दवाएं भी दी जाती हैं आप सभी पशुपालक प्रशिक्षण प्राप्त कर सहयोग भी कर सकते हैं। इस दौरान क्षेत्र के लालमन सरजू रामसुभग मुनेश्वर सुरेंद्र कामेश्वर सुखन लालता अरविंद रामवृक्ष सुखदेव श्रीकांत रीतेश सरोज आदि लोगों को प्रशिक्षण देते हुए प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया।इस दौरान शशिकांत सोनकर एलईओ पशुपालन विभाग चपकी शिवेंद्र बहादुर सिंह सुरेश दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal