
म्योरपुर सोनभद्र (पंकज सिंह/विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह ने बच्चों के बीच मिठाई बांटकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी उन्होंने बच्चों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि आजादी के बाद भारत का विकास का आधार अपनी भारतीय संस्कृति हो न की अंग्रेजों द्वारा छोड़ी गयी पश्चिमी विचारधारा. हालांकि भारत में लोकतंत्र आजादी के तुरंत बाद स्थापित कर दिया गया था, परंतु दीनदयाल उपाध्याय के मन में यह आशंका थी कि लम्बे वर्षों की गुलामी के बाद भारत ऐसा नहीं कर पायेगा. उनका विचार था कि लोकतंत्र भारत का जन्मसिद्ध अधिकार है न की पश्चिम (अंग्रेजों) का एक उपहार. वे इस बात पर भी बल दिया करते थे कि कर्मचारियों और मजदूरों को भी सरकार की शिकायतों के समाधान पर ध्यान देना चाहिए. उनका विचार था कि प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना प्रशासन का कर्तव्य होना चाहिए. उनके अनुसार लोकतंत्र अपनी सीमाओं से परे नहीं जाना चाहिए और जनता की राय उनके विश्वास और धर्म के आलोक में सुनिश्चित करना चाहिए. इस दौरान अमित रावत (जिला सह संयोजक आईटी) पवन अग्रहरी (सेक्टर संयोजक) जितेंद्र अग्रहरि. सतवीर सिंह नीरज.व शिक्षक उपस्थित रहे ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal