सोनभद्र।पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने शिल्पी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन राबर्ट्सगंज के सवेरा ग्राउंड में किया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में काशी व गोरक्ष क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठनमंत्री रत्नाकर जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हम सबके लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के सभी वर्गों से यह आह्वान किया है कि अपना देश प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए।
जिसमें सभी की सहभागिता से ही यह सम्भव हो सकता है। आज उन्ही के आह्वान के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित है।
हमसभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते है और आज दीनदयाल जी के जन्मदिवस पर यह संकल्प लेते है कि हम अपने समाज व देश को प्लास्टीक से मुक्त करेंगे।कार्यक्रम के मुख्यातिथि रत्नाकर जी ने कहा कि आज इस परिसर में जो लोग उपस्थित है भले ही अवकाश प्राप्त कर लिए हो लेकिन आप अनुभव मुक्त नही है और समाज का वह वर्ग जो समाज के लिए देश के लिए काम कर रहा है वो आपके अनुभव के मार्गदर्शन में और अच्छा काम कर सकता है।मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के आयोजक सदर विधायक की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम कि सोच उसी कार्यकर्ता को हो सकती है जो लंबे समय से संगठन के मूल सिद्धांतों पर कार्य कर रहा हो।।इस कार्यक्रम में 400 अवकाश प्राप्त लोगो को साल और श्रीफल व कपड़े का झोला देकर सदर विधायक ने सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, नगर पालिका राबर्ट्सगंज अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल, नगरपंचायत चुर्क की अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ,पूर्व विधायक राजेन्द्र पटेल व तीरथराज और पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।सम्मानित होने वालों में लोगों की सूची लल्लन सिंह, रास बिहारी देव पांडेय, हीरालाल मौर्या, शिवनाथ भारती, भोलाराम, भोला सिंह ,बैजनाथ प्रसाद, श्याम बिहारी उपाध्याय ,बैजनाथ पांडे ,भरत, जोखू राम, राजेश्वर त्रिपाठी समेत सैकडी कई संख्या में लोग मौजूद रहे।