विद्युतीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र। केन्द्र की भाजपा सरकार सौभाग्य योजना के तहत भले ही देश के सभी गांवो में बिजली पहुचाने का दावा करती हो, लेकिन देश के अति पिछड़े जिलो की सूची में शामिल व प्रदेश के अति नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में सौभाग्य योजना की सच्चाई कुछ और ही है। आज जिलाधिकारी कार्यालय पर चोपन विकास खण्ड के पडरछ ग्राम पँचायत के टोला भालू कुदर, सतद्वारी , सरईया , पुरानडीह , साधुबथान , ठूठी सेमर , गुजगुदण्डी के सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया और बताया कि आज तक इन गांवों का विद्युतीकरण नही हुआ है।

आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर सोनभद्र के सामने सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा होकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने नारेवाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी हो ,चाहे जो मजबूरी हो।
दरअसल चोपन विकास खण्ड के पडरछ ग्राम पँचायत के टोला भालू कुदर, सतद्वारी , सरईया , पुरानडीह , साधुबथान , ठूठी सेमर , गुजगुदण्डी में आज तक बिजली नही पहुची है,जबकि ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है।जिसके विरोध में आज सैकड़ो लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुच कर प्रदर्शन किया।इस सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इन टोलो का विद्युतीकरण नही कराया जा सका है।

संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पडरच गांव के 10 टोलो में आज तक बिजली नही पहुची है,कई बार अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ।जिसके बाद आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे है।इस प्रदर्शन में रमेश सिंह , अजय कुमार , मुद्रिका , बुद्धि नारायण , अमरेश यादव , शम्भू ,बब्बन , मुकेश गुप्ता , शिवशंकर , श्रीपाल , राजाराम , सोमारू , रामवृक्ष , जगदीश ,सिंहलाल , राधेश्याम , सेराज अली , सन्तोष कुमार , गौरी शंकर , छोटेलाल , राधेश्याम आदि लोग शामिल रहे।

Translate »