
मिर्जापुर।मीरजापुर जनपद के इटवां गाँव में बड़ा हादसा टला आसमान से तेज गर्जना के साथ उक्त गाँव निवासी राम प्रसाद उर्फ भोनु बिन्द के मकान के पास पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके चपेट में आने से पास रहे कच्चा घर पर पेड़ गिरने से मकान की बल्ली टूट गई
उपर वाले की शुक्र रही कि भीतर सो रहे सात लोग बाल बाल बच गये
घटना मीरजापुर जनपद के ग्राम पंचायत इटवां की है। बीती रात्रि समय लगभग 2:30 बजे तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी। गांव का भोनु बिन्द रोज की भांति अपने , पत्नी, बहुत, लड़के, नाती के साथ खाना खाकर पेड़ के नीचे बने कच्चे मकान में ही कि तेज बारिश से बिजली गुल हो गई और बादलों की गर्जना होने लगी। इससे पहले कि परिवार का कोई सदस्य कुछ समझ पाता रात के अंधेरे में तेज बिजली चमकी और मकान के पास पेड़ पर गिर गया जिससे पेड़ का एक हिस्सा
दशकों पहले बना कच्चा मकान पर जा गिरा
आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुचे लोगो का हालचाल जाने
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal