समर जायसवाल
दुद्धी।आज कोतवाली परिसर में नवरात्रि व भरत मिलाप को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में दुद्धी क्षेत्राधिकारी ने दुद्धी क्षेत्र में बन रहे सभी पूजा पंडालों के बारे में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल से द्वारा जानकारी लिया गया वहीं दशहरा के पर्व पर निकले जा रहे झांकियों व जुलूस के किस तरह से और कैसे होता है उस बावत जानकारी ली।जुलुस व झांकियों सहित नवरात्रि के प्रथम से अंतिम दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंधित विधिवत जानकारी आलोक अग्रहरी के द्वारा विधिवत जानकारी दिया गया । वही नगर में स्थित मंदिरों के अगल बगल विशेष रूप से साफ सफाई व बिजली की कटौती से परेशान नगरवासियों ने बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया गया ।वहीं पानी सहित अन्य समस्याओं से नगरवासियों के द्वारा अवगत कराया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने समस्याओं से सम्बंधित सहयोग देने का पूर्ण आश्वाशन दिया गया। वही क्षेत्राधिकारी ने शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की।वहीं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि पूजा पंडालों को सजाएं हुए झालरों के तारों में कही कट ना हो बनते हुए पूजा पंडालों को मजबुती से बनाये जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो। इस मौके कन्हैयालाल अग्रहरी ,रविन्द्र जायसवाल , राफे खा , अनूप कुमार (डायमण्ड ), प्रेमनारायण सिंह मोनू , के सी शर्मा , नान्हू राम , आलोक , सुनील गुप्ता , सत्यप्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।