मनीश शर्मा की रिपोर्ट

अनपरा,सोनभद्र ।उर्जान्चल के माताओं ने पुत्र के दीर्घायु, सुख तथा समृद्धि की कामना को लेकर आज रविवार को अनपरा परिक्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने जिउत्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखा। इस मौके पर स्नान तथा पूजा-पाठ के बाद जिऊतिया की कथा का श्रवणपान किया। व्रती महिलाओं ने प्रतीक के रूप में सोने या चांदी की जिउतिया का विधिवत रूप से पूजा कर गले में धारण किया। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पुत्र पर आने वाला हर प्रकार का संकट टल जाता है।
इस पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने रविवार की भोर से ही निर्जला व्रत रख दोपहर बाद सायं रेनुसागर के प्रसिद्ध शिव मंदिर, अनपरा, ककरी ,बीना,खड़िया मंदिरो तथा

उर्जान्चल के विभिन्न घाटों पर भारी संख्या में मौजूद रहकर पूजा अर्चना किये वहीं बहुत सी व्रती महिलाओं ने घर के बाहर ही बेदी बनाकर पूजा अर्चना किये। सामुहिक रुप से कथा का श्रवणपान किया।मान्यता है कि जिसको जितने पुत्र होते हैं मातायें उतनी संख्या में जिउतिया को धारण करती हैं।चौबीस घंटे बिना खाये व बिना पानी का एक बुंद पिये इस कठिन व्रत का पारन मातायें सोमवार की सुबह करेंगी। इस मौके पर नगर के सभी मंदिरों में ग्राम पंचायत के द्वारा साफ सफाई एवं पानी की उचित व्यवस्था की गई।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal