
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के बघमन्द्ववा में शनिवार को सुबह करीब 8 बजे तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय व एक बकरी की मौके पर मौत हो गयी पशु स्वामी उक्त गांव निवासी शम्भू पुत्र जमुना ने बताया कि हर दिन की भांति घर से कुछ ही दूरी पर मैं अपने गाय और बकरी को बांधा था आज सुबह तेज आवाज के साथ लगा कि घर के अगल बगल में कही विजली गिरी है पानी खुलने के तुरन्त बाद जब मैं अपने अगल बगल में जा कर देखा तो महुआ के पेड़ के नीचे मेरे दोनो जानवरो की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी थी इसकी सूचना मैंने तुरन्त जाकर अपने ग्राम प्रधान बुद्धिनरायण को दिया प्रधान जी के द्वारा तुरन्त क्षेत्रीय लेखपाल को इस घटना की जानकारी दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal