अमलोरी क्षेत्र बना रहा है जरूरतमंद ग्रामीण युवतियों को सिलाई-कढ़ाई में हुनरमंद

45 युवतियों को दिया जा रहा है सिलाई-कढ़ाई का रोजगार परक प्रशिक्षण

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का अमलोरी क्षेत्र अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन कर जरूरतमंद युवतियों को सिलाई-कढ़ाई में हुनरमंद बना रहा है। परसौना बाज़ार में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस-पास की 45 युवतियां सिलाई-कढ़ाई के गुर सीख रही हैं। सिंगरौली जिले के समग्र विकास के तहत जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ अभियान में योगदान देने के उद्देश्य से यह ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के संचालन में अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति की सदस्याएं भी योगदान दे रही हैं। आगामी तीन महीनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी ने किया।

सफलता पूर्वक सिलाई-कढ़ाई कोर्स को पूरा करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 प्रशिक्षु युवतियों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक सिलाई मशीन भी दी जाएगी। सभी प्रशिक्षु युवतियों को एक-एक सिलाई कढ़ाई किट भी दी गई है। साथ ही, कोर्स के दौरान सभी प्रशिक्षु युवतियों को अपना स्वयं का सिलाई-कढ़ाई का रोजगार शुरू करने की प्रक्रिया भी सिखाई जाएगी।

युवतियों को सिलाई-कढ़ाई कोर्स को पूरी तन्मयता एवं मेहनत से पूरा करने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए श्रीमती आभा द्विवेदी ने सिलाई-कढ़ाई से जुड़े स्वरोजगार के बारे में समझाते हुए कहा कि यह काम बेहद छोटे स्तर से घर पर भी आसानी से किया जा सकता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अमलोरी क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (खनन) उमा महेश्वर, सहायक प्रबंधक (सामुदायिक विकास) अमरेन्द्र कुमार, सुरभि महिला समिति की टीम एवं देवरी पंचायत के उप सरपंच श्री नीरज दूबे उपस्थित थे।

Translate »