के सी शर्मा के कलम से

शक्तिनगर,सोनभद्र ।कल 19 सितंबर को सायं माँ ज्वालामुखी देवी के मन्दिर प्रांगण मे गरीब कन्ययायो के विवाह के सम्बन्ध मे हुई बैठक प्रती वर्ष की भाती इस वर्ष भी 23अक्तूबर 2019 अखंड ज्योति के स्थापना दिवस के अवसर पर गरिब कन्ययायो का सामुहिक विवाह करने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता श्री के सी शर्मा ने की और संचालन समाजसेवी अशोक कुमार पांडेय ने किया।
इस बैठक मे भाजपा सोनभद्र के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ पाठक, समाजसेवी के वी मिश्रा, व्यवसायी अजित तिवारी, पत्रकार अम्रेश मिश्रा , समाजसेवी विजय दुबे, अशोक पाण्डेय, भजपयुव नेता रवि राय, समाजसेवी राकेश दिक्षित, भाजपा नेता एस के दुबे, समाजसेवी एस यन तिवारी, श्रमिक नेता बलराम बेल्बन्सी, समाजसेवी, सत्यप्रकाश तथा क्षेत्र के अन्य गडमान्य लोगो ने भाग लिया ।
माँ ज्वालामुखी को साक्षी मानकर 15 जोड़े वर-वधु सात फेरो के बन्धन मे बधेंगे जिसकी अनुठि पहल करते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्र जी ने यह कहाँ की बच्चियो को नही किया जयेगा खाली हाथ विदा बाजो और नगाड़े से गूंजेगा पूरा शक्तिनगर।
बच्चियो के विदाई के समय कमेटी द्वारा उन्हे सिलाई मशीन और अन्य सामग्री दान स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal