आकाशीय बिजली का कहर,2 युवक झुलसे,50 भेड़ो की मौत

सोनभद्र।रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के रामपुर के कोणर के जंगल में आकाशीय बिजली का कहर।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चारवाहे गंभीर रूप से झुलसे, 50 से अधिक भेड़ों की मौत।देर रात हुई बारिश में आकाशीय बिजली से हुआ हादसा।आकाशीय बिजली से गंभीर रूप से झुलसे चरवाहे अभी भी जंगल में है,रात में जंगल से अस्पताल नही जा सके चरवाहे। रात में रामपुर के कोणर के जंगल में अपने भेड़ों के साथ पेड़ के नीचे रुके हुए थे।चरवाहे ग्रामीणों के भेड़ो को चराने का काम करते थे,कई ग्रामीणों के भेड़ मरने से लाखों की क्षति।ग्रामीणों के मुताबिक एक भेड़ की कीमत 5 से 8 हजार के बीच है।

जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में बीती रात तेज गरज -चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहाँ दो चरवाहे झुलस गए ,वही 50 भेडो की मौत हो गई। इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका।

बताते चलें कि जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अगर 1 वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आती है तो वही 500 से अधिक मवेशियों की मौते होती होगी। यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चलाआ रहा है ।जनपद सोनभद्र के म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन व दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है। अगर सरकार समय रहते तड़ीयंत्र लगाकर इस क्षेत्र में पहल करे तो ,निश्चित तौर पर इन गरीब मजलूम समेत बेजुबान जानवरों की जान बचाई जा सकती है।

Translate »