वाराणसी।नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन राज्य शाखा उत्तरप्रदेश की बैठक वाराणसी स्थित संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता तुलसी राम व संचालन राज्य महासचिव ओपी शर्मा ने किया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव श्री रामायण पांडेय “एलौन”, सरंक्षक श्री ए.एन.चतुर्वेदी भी उपस्थित हुए।बैठक में आगामी 6 नवम्बर को दिल्ली कार्यालय में आयोजित संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की देश के बूढ़े- बुजुर्गो,पेंशनरों के अधिकारों की रक्षा तथा उनके मान- सम्मान को कायम रखने के उदेश्य से ही इस संघ का गठन हुआ है।जिसके अथक प्रयास से बुजुर्गो की सहायता हेतु सीनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 जैसा कानून लागू हुआ। हलाकि इसे पूर्ण रूप से लागू नही होने के कारण वरीय नागरिको को इसका लाभ नही मिल पा रहा है ,साथ ही रेलवे के किराये में वरिष्ठ नागरिको को मिल रहे रियायत को सरकार द्वारा समाप्त करने की कोशिश भी किया जा रहा है इस रियायत को बरकरार रखने,देश में पर्याप्त बृद्धाश्रम का निर्माण करने,जिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नही मिल रहा है उन्हें भी “वृद्धजन पेंशन योजना ” में शामिल कराने,देश के सभी पुलिश थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन,निजी डॉक्टरों के यहा वरिष्ठ नागरिकों को जांच एवं इलाज में रियायत,निजी एयरलाइन्स किराये में भी रियायत दिलाने सहित कई एजेंडा के साथ संघ का संघर्ष जारी है।मौके पर मलिक वसीर रजा,जयप्रकाश कुशवाहा,रामनारायण यादव,प्रेमचन्द श्रीवास्तव,रामजी राण,ललन जी,स्वामीनाथ यादव,सुरेंद्र प्रसाद,जहीर फारुखी सहित कई लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal