
म्योरपुर/सोनभद्र-विकास अग्रहरि
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कमरीड़ार टोले ने शनिवार को रात्रि में गांव के ही कुछ लोगो द्वारा महिला के घर मे धुस के मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के लिखित तहरीर पर म्योरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज बिन तेज कर दी है पीड़ित महिला गीता देवी ने बताया कि गांव के दो युवक रामअवध पुत्र राम किशुन व राम सजीवन पुत्र बन्धु ने मेरे आंगन में धुस कर मुझे मार पीट कर अधमहरा कर दिया व बाहर से कुंडी लगा कर चले गए जब मुझे होश आया तो मैंने 100 पर सूचना दिया सूचना पा 100 नम्बर पुलिस मौके आकर मुझे म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया उक्त दोनों लोगो द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे मेरा पूरा परिवार सदमे में है।पीड़िता ने ब्यक्तियो के खिलाप म्योरपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है वही थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है कि दोनों की तलाशी की जा रही है जल्द पकड़े जाएंगे।वही थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई है तथा उन्हें पकड़ने के लिये पुलिस दबिश दे रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal