सोनभद्र।उच्च प्राथमिक विद्यालय सहिजनकला व प्राथमिक विद्यालय सहिजन कला के क्षतिग्रस्त फर्स की मरम्मत, बाउण्ड्रीवाल की व्यवस्था के साथ ही निष्प्रयोज्य/जर्जर प्राथमिक स्कूल सहिजनकला के संभावित जनहानि से बचाने हेतु ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लोक निर्माण विभाग द्वारा करायी जाय।
24 घंटे के अन्दर टूटे हुए फर्स को बनाने और बिना दरवाजा के कमरों में दरवाजा लगाये जाने हेतु स्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत कराया जाय। सहिजन कला के स्कूल परिसर को सुसज्जित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने रविवार के दिन सहिजनकला के परिषदीय स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को दियें।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि स्कूल भवन के मरम्मत व अन्य कार्यों को ग्राम पंचायत मद से नियमानुसार किया जाय। स्कूल भवन के कमरों के फर्स क्षतिग्रस्त होना और कुछ कमरों में दरवाजा न होना ठीक नहीं है, लिहाजा उपलब्ध संसाधनों से ग्राम पंचायत मरम्मत करायें।
उन्होंने स्कूल भवन के जर्जर/टूटे-फुटे फर्स का मरम्मत कराकर टाईल्स लगाने और बाउण्ड्रीवाल की व्यवस्था कराने तथा स्कूल बाउण्ड्री न होने की स्थिति में रात्रि में अवांछनीय तत्वों द्वारा स्कूल में शराब पीने व जुआ खेलने की शिकायत पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही शहर कोतवाल राबर्ट्सगंज को तलब किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, कि वे स्कूल के सुदृढ़ीकरण व बिजली कनेक्षन आदि के लिए 24 घंटे में प्रभावी कदम उठाते हुए अनुपालन आख्या से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सहिजनकला के परिषदीय स्कूलों को मॉडल रूप दिया जाय। जिलाधिकारी ने कोतवाल राबर्ट्सगंज को तलब करते हुए निर्देशित किया कि सहिजनकला के परिषदीय स्कूल परिसरों में आने वाले अवांछनीय तत्वों को रोकते हुए शराबियों व जुआडि़यों के खिलाफ कार्यवाही भी करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को तलब करते हुए निर्देश दिया कि पंचायज राज विभाग द्वारा स्कूल परिसर में साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत के माध्यम से नियमानुसार कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल कायाकल्प योजना के तहत क्षतिग्रस्त स्कूल की फर्स, बाउण्ड्रीवाल आदि व्यवस्था नियमानुसार सुनिष्चित करायी जाय। निरीक्षण के दौरान पुराना जर्जर प्राथमिक भवन पाये जाने पर, जर्जर भवन से संभावित जनहानि से बचने के लिए एक दिन के अन्दर लोक निर्माण विभाग से जर्जर प्राथमिक विद्यालय का स्टीमेट प्राप्त करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वे सब सेन्टर व प्राथमिक स्कूल के विद्युत कनेक्षन कराये जाने के लिए अपने कार्मिकों को निर्देशित करें, ताकि नियमानुसार विद्युत कनेक्षन की व्यवस्था जल्द से जल्द हो सके। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रामकुवर सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।