अदलपुरा मिर्जापुर।अदलपुरा मीरजापुर क्षेत्र के सीखड गांव में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर शुक्रवार को कुशहॉ गाव के किसान जब गाव से आवारा पशुओ को लेकर सीखड स्थित अस्थाई गोवंश पहुचे तो वहा पर पशुओ की रखवाली कर रहे लोगो ने पशुओ को लेने से इन्कार कर दिया जिससे आक्रोशीत किसान पशुओ को पीकप सहित ब्लाक मुख्लय पहुंच हगामा कर करने लगे ब्लाक मुख्लय पर मौजुद खंड विकाश अधिकारी ने भी पहले पशुओ को अपनेघर लेजाने की नशीहत दे डाले जब मामला गम्भीर होता गया तब मौके को भापते हुये लेटर लिख कर गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित पशुओ को रखने का निरदेशीत किये तब जाकर मामला रफादफा हुआ इस संदर्भ मे एडीओ पंचायत राम नरेश से पुछे जाने पर बताये की कुशहॉ गाव के लोग पशु लेकर सीधा गोवंश आश्रय चले गये थे जिसके कारण वहॉ पर कार्य कर रहे कर्मी ने लेने से इन्कार कर दिये यहॉ पहले खंड विकाश अधिकारी व पशुचिकित्सक द्वारा पशुओ का नियमित स्वास्थ्य का जांच करने के बाद गोवंश आश्रय मे रखने कीअनुमत दिया जाता है पशु लेकर आये किसानो को लिख कर दे दिया गया इसके बाद वहा पशुओ को पहुचा दिया गया इस मौके पर राजेन्द्र सिह,गौरव सिह, रबिन्द्र सिह,राजेन्द्र मिश्रा ,गणैश सिह , तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।